Institute of Forest Biodiversity Hyderabad
भावाअशिप - वन जैव विविधता संस्थान
ICFRE - Institute of Forest Biodiversity
Hyderabad, Telengana (India)

वन विज्ञान केन्द्र

क्र.सं. शीर्षक
1 केवीके -पालम, तेलंगाना में कृषि विज्ञान केंद्र के साथ वन विज्ञान केंद्र के अंतर्गत "कृषि वानिकी प्रणालियों" प्रशिक्षण प्रोग्राम दिनांक 30.04.2024 को आयोजित किया गया
2 वीवीके के तहत भा.व.अ.श.प.-वन जैव विविधता संस्थान, हैदराबाद में 4 मार्च 2024 को "वन कीट पहचान और क्षेत्र में उनके प्रबंधन" पर प्रशिक्षण की रिपोर्ट
3 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विविधता संस्थान, हैदराबाद में दिनांक 07.03.2024 को वीवीके के तहत "खराब भूमि के पुनर्वास के लिए स्थायी भूमि प्रबंधन प्रथाओं" पर आयोजित कार्यक्रम पर रिपोर्ट।
4 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विविधता संस्थान (आईसीएफआरई-आईएफबी), हैदराबाद ने 23 जनवरी 2024 को वन विज्ञान केंद्र (वीवीके) के तहत "संरक्षण और मूल्य संवर्धन के माध्यम से एनटीएफपी के सतत प्रबंधन" पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
5 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विविधता संस्थान (आईसीएफआरई-आईएफबी), हैदराबाद ने 31 जनवरी 2024 को वन विज्ञान केंद्र (वीवीके) के तहत "कैसुरीना के उच्च उपज वाले अंतरविशिष्ट संकर क्लोन" पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
6 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विवधता संस्थान, हैदराबाद में "शहद मधुमक्खियों का महत्व और जैव विविधता संरक्षण में इसकी भूमिका" पर 19.10.2023 को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट।
7 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विवधता संस्थानं, हैदराबाद और भा.व.अ.श.प.-काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरु के सहयोग से "तेलंगाना में चंदन के प्रसार" पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (11.07.2023 से 13.07.2023) पर एक रिपोर्ट।
8 वीवीके के तहत "रेड सैंडर्स खेती तकनीक" पर एक रिपोर्ट
9 वीवीके के तहत मैंग्रोव और उनके सहयोगियों के क्षेत्र की पहचान पर एक रिपोर्ट
10 23 फरवरी, 2023 को वीवीके-सेंटर, एफसीआरआई, मुलुगु, तेलंगाना में "चंदन की खेती और प्रबंधन तकनीक" पर प्रशिक्षण की एक रिपोर्ट।
11 भा.व.अ.श.प.-वन जैव विविधता संस्थान, हैदराबाद में 06 फरवरी 2023 को "रेड सैंडर्स की खेती तकनीक" पर प्रशिक्षण की एक रिपोर्ट
12 वन महाविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान, मुलुगु में वन विज्ञान केंद्र के तहत 16 और 17 मार्च, 2022 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की एक रिपोर्ट
13 30 दिसंबर, 2020 को एक्सटेंशन बिल्डिंग, आईएफबी, हैदराबाद में गैर-काष्ठ वन वन उपज" पर प्रशिक्षण की एक रिपोर्ट।
14 28 दिसंबर, 2020 को एक्सटेंशन बिल्डिंग, आईएफबी, हैदराबाद में "चंदन की खेती, नर्सरी तकनीक, रोग और कीट प्रबंधन, विपणन मुद्दे और विभागीय अनुमति प्रक्रियाएं" पर प्रशिक्षण की एक रिपोर्ट।
15 कोरापुट, ओडिशा में वन विज्ञान केन्द्र के अंतर्गत प्रशिक्षण पर एक रिपोर्ट
16 वन जैवविविधता संस्थान, हैदराबाद के विस्तार भवन में दिनांक 8 जनवरी 2020 को "कृषिवानिकी प्रणाली, रोपणियों को उगाने, रोपणियों एवं विपणन मुद्दों का प्रबंधन" पर प्रशिक्षण पर एक रिपार्ट
17 नेकमपुर झील, हैदराबाद में दिनांक 2 फरवरी 2019 को आयोजित विश्व आर्द्रभूमि दिवस
18 वन जैवविविधता संस्थान, हैदराबाद में दिनांक 19 दिसंबर 2018 को केन्द्रीय विद्यालयम, बेगुमपेट के छात्रों के दौरे पर एक रिपोर्ट
19 वन जैवविविधता संस्थान, हैदराबाद में दिनांक 19/12/2018 को आयोजित हुए पक्षी दर्शन कार्यक्रम तथा "अवीफाॅउना" पर संगोष्ठी पर रिपोर्ट
20 धु्रववंश संगठन (गैर सरकारी संगठन) की श्रीमती मधुलिका चैधरी द्वारा "आर्द्रभूमि तथा पर्यावरण" पर प्रस्तुत संगोष्ठी पर रिपोर्ट
21 वन विज्ञान केन्द्र के अंतर्गत दिनांक 15-16 नवंबर 2018 को "औषधीय पादपों तथा टेरोकार्पस सैण्टालिनस, सैण्टालम एल्बम तथा मीलिया डूबिया की कृषि तकनीकियां" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट